CG PDS SCAM | 128 करोड़ का राशन चावल कांड, 10 जिले शामिल …

रायपुर, 14 अगस्त 2025। प्रदेश के आदिवासी बहुल 10 जिलों में 128.09 करोड़ रुपये मूल्य के 4,63,319 टन पीडीएस चावल के कालाबाजार में बेचे जाने का मामला सामने आया है। यह जानकारी विधानसभा में तारांकित प्रश्न 58 के जवाब में खाद्य विभाग की रिपोर्ट से मिली। विधानसभा जांच समिति अब इस रिपोर्ट की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई तय करेगी।
सबसे ज्यादा गड़बड़ी कोरबा में : 298 राशन दुकानों ने पीडीएस चावल में भारी अनियमितताएं कीं।
कार्रवाई : 50 दुकानें निलंबित, 31 निरस्त, 31 को राजस्व नोटिस। केवल 112 दुकानों पर ठोस कार्रवाई हुई।
अन्य प्रभावित जिले : सरगुजा, बलरामपुर, बस्तर, सूरजपुर, कांकेर, कवर्धा, सक्ती, जशपुर, बिलासपुर।
अनुमान : यह गड़बड़ी संगठित स्तर पर की गई, विशेषज्ञों का मानना है कि उच्च स्तरीय जांच से यह बड़े घोटाले के रूप में सामने आ सकता है।
घोटाले का आंकड़ा –
जिले : 10
गबन किया चावल : 4,63,319 टन
कीमत : 128.09 करोड़



