रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों को लेकर जशपुर जिले के कलेक्टोरेट में अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। साहू ने 20 नवम्बर को होने वाले दूसरे चरण के निर्वाचन में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। उन्होंने इस मौके पर कलेक्टोरेट परिसर में जश-प्रण हस्ताक्षर अभियान में भी हिस्सा लिया। जश-प्रण हस्ताक्षर अभियान में दोनों हाथों से दिव्यांग रैन दास ने भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ जश-प्रण हस्ताक्षर अभियान में पैर से हस्ताक्षर कर मतदान करने की शपथ ली। रैन दास नेे इस मौके पर जशपुर जिले के दिव्यांगों को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Related Articles

Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी की निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग के अध्यक्षों की सूची
12 hours ago

ननकीराम कंवर की शिकायत पर केंद्र ने गंभीरता से लिया एक्शन, खनिज न्यास मद में भ्रष्टाचार की होगी जांच
14 hours ago