छत्तीसगढ़

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने व वेब पोर्टल को भी अधिमान्यता देने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

बिलासपुर। पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले और हाल ही में राजधानी में पत्रकार सुमन पांडेय के साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल और उनके साथियों द्बारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर बिलासपुर प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री के नाम गुरूवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है वही वेब पोर्टल को भी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तर्ज पर अधिमान्यता देने सरकार से पत्रकारों ने मांग की है। प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द लागू करने प्रेस क्लब के सदस्य और पत्रकार एकजुट हुए मीडिया को कवरेज करने से रोकने और पत्रकारों से दुर्व्यवहार की लगातार हो रही घटनाओं से मीडिया जगत आक्रोशित है तो वही प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तर्ज पर वेब पोर्टल को अधिमान्यता देने प्रेस क्लब ने सीएम भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर संजय अलंग को ज्ञापन सौंपा और एक बार फिर राजधानी के बीजेपी दफ्तर में पत्रकार सुमन पांडेय से दुर्व्यवहार कर मारपीट करने वाले बीजेपी नेता राजीव अग्रवाल और उनके साथियों द्बारा किए गए कृत पर चर्चा की और प्रेस क्लब की आवाज सीएम तक पहुचाने का आग्रह किया इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलक राज सलूजा, कोषाध्यक्ष रमन दुबे पत्रकार मनीष शर्मा, जय शंकर पांडेय, रुपेश सोनी,भास्कर मिश्रा,भूपेश ओझा,देवदत्त तिवारी,महेश तिवारी समेत शहर के सभी पत्रकार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button