रॉबर्ट वाड्रा से दो घंटे पूछताछ, लंच के बाद फिर होंगे सवाल
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा विदेश में कथित तौर पर अवैध संपत्ति रखने के संबंध में धन शोधन से जुड़े एक मामले में गुरुवार को दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। वह सुबह करीब 11 बजकर 23 मिनट पर मध्य दिल्ली के जामनगर हाउस में ईडी कार्यालय पहुंचे। करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद वे लंच के लिए रवाना हो गए। लंच के बाद दोबारा उनसे पूछताछ होगी। आज वाड्रा से 40 सवाल पूछे जाने हैं।
– लंदन की चार प्रॉपर्टियों पर घिरे सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा
– वाड्रा पर लंदन में चार अवैध संपत्तियां होने का आरोप
– वाड्रा का लंदन में प्रॉपर्टी होने से इंकार
– दो घंटे की पूछताछ के बाद हुआ लंच। फिर दागे जाएंगे सवाल
राबर्ट वाड्रा के ई-मेल का बम फूटा
सुमित चड्ढा ने वाड्रा को लंदन से 14 अप्रैल 2019 को भेजा था ई-मेल
सुमित के मेल का जवाब वाड्रा ने 15 अप्रैल 2010 को रात 9 बजकर 1 मिनट पर दिया
– रॉबर्ट वाड्रा ED के दफ्तर पहुंचे, मीडिया से बचाकर सीधे कार अंदर गई
– वाड्रा को 10.30 बजे पहुंचना था लेकिन पहुंचे 11.23 पर
– वाड्रा की बॉडी लैंग्वेज बता रही थी कि वे परेशान हैं
– वाड्रा से पूछताछ करने वाले ईडी के तीनों अधिकारी दफ्तर पहुंचे
– आज वाड्रा से ईडी द्वारा 40 सवाल पूछे जाने हैं
– अफवाहों का बाजार गर्म, वाड्रा के नहीं आने की अफवाह उड़ी
– वाड्रा की महिला वकील ईडी दफ्तर से बाहर आई और फिर भीतर गईं
– वाड्रा हाउस से प्रियंका गांधी वाड्रा पति के साथ रवाना
– कार पर काले शीशे चढ़ाए, ताकि मीडिया तस्वीर नहीं ले सके
– राबर्ट वाड्रा के वकील प्रवर्तन निदेशालय पहुंचे
– वाड्रा पूछताछ के लिए कभी भी पहुंच सकते हैं
– ईडी की चेतावनी, झूठ बोलने पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई
– ईडी के पास वाड्रा के खिलाफ पुख्ता दस्तावेज मौजूद हैं
– लंदन में संपत्ति खरीदने के ईडी के पास सबूत
– सुब्रमण्यम स्वामी का वाड्रा पर वार
– झूठ पर झूठ बोल रहे हैं राबर्ट वाड्रा
– सामान्य पूछताछ में सच नहीं बोलेंगे वाड्रा
– राबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए