hindi newsनेशनल

AKIL AKHTAR DEATH CASE | पूर्व DGP के बेटे की रहस्यमय मौत, घर के अंदर छिपे रिश्तों ने खोला नया पेंच

 

नई दिल्ली। पंचकूला में पूर्व पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे आक़िल अख्तर की संदिग्ध मौत अब एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। जो मामला पहले आत्महत्या माना जा रहा था, अब हत्या और साजिश की जांच में बदल गया है।

क्या है पूरा मामला

16 अक्टूबर को पंचकूला सेक्टर-4 स्थित घर में 35 वर्षीय अधिवक्ता आक़िल अख्तर मृत पाए गए। शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या माना, लेकिन चार दिन बाद 20 अक्टूबर को मालेरकोटला निवासी शमशुद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने पूर्व DGP मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, आकिल की पत्नी और बहन के खिलाफ हत्या व साजिश के आरोप में FIR दर्ज की।

वीडियो से खुला बड़ा राज

शिकायतकर्ता ने दावा किया कि आक़िल ने मौत से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे। वीडियो में आक़िल ने कहा था कि उसके पिता मोहम्मद मुस्तफा और पत्नी के बीच अवैध संबंध हैं और पूरा परिवार उसे झूठे मामलों में फंसाने या जान से मारने की साजिश रच रहा है। वीडियो में वह रोते हुए कहता है कि “मुझे डर है, कहीं घर के भीतर से ही कुछ न हो जाए।”

परिवार की सफाई

पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि उनका बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ था तथा इलाज करवा रहा था। वहीं, पूर्व DGP मुस्तफा ने कहा कि FIR दर्ज होना जांच की प्रक्रिया का हिस्सा है और सच्चाई जल्द सामने आएगी।

पुलिस जांच और SIT की पड़ताल

पंचकूला डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच के लिए SIT गठित की गई है। टीम डिजिटल फॉरेंसिक की मदद से आकिल के मोबाइल, लैपटॉप और सोशल मीडिया खातों की जांच कर रही है। SIT यह जानने की कोशिश में है कि –

* क्या यह आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या?
* क्या पारिवारिक रिश्तों में तनाव ने आकिल को तोड़ा?
* क्या पिता और पत्नी के बीच किसी तरह का विवाद था?
* क्या वीडियो आकिल ने अपनी मर्जी से रिकॉर्ड किया था या दबाव में?

मानसिक बीमारी या पारिवारिक दबाव?

परिवार का कहना है कि आकिल साइकोटिक डिसऑर्डर से जूझ रहा था, जबकि शिकायतकर्ता शमशुद्दीन का आरोप है कि मानसिक बीमारी का बहाना बनाकर सच्चाई छिपाई जा रही है। सवाल उठ रहा है कि अगर वह बीमार था, तो उसे अकेले घर में क्यों छोड़ा गया?

अब सबकी निगाहें SIT की रिपोर्ट पर हैं, जो यह तय करेगी कि यह एक दुखद आत्महत्या थी या परिवार के भीतर छिपे किसी गहरे राज का परिणाम।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button