सड़क सुरक्षा सप्ताह में वाद-विवाद व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
छात्रों को दी गई यातायात संबंधी जानकारी
बिलासपुर। तीसवें सड़क सुरक्षा स’ाह के तीसरे दिन सुबह 8 बजे से पुलिस परेड मैदान में एनसीसी, एनएसएस के छात्र-छात्राओं को यातायात का मैनुअल अभ्यास कराया गया।
यातायात पुलिस के उमाशंकर पांडेय, राकेश तिवारी, डाकेश्वर साहू व आशीष शर्मा एनसीसी अधिकारी डीपी विप्र महाविद्यालय ने बच्चों को प्रशिक्षण दिया। सुबह सीएमडी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए जिम्मेदार नागरिक या प्रशासन विषय पर हुआ। इसमें सभी आयु वर्गों के 74 बच्चों ने भाग लेकर चयन कमिटी के समक्ष अपने विचार रख्ो। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा स’ाह के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा मानव जीवन अमूल्य होन्ो व यदि हम सभी मिलकर किसी एक व्यक्ति की भी जान सड़क हादसों में बचा सके तभी सही मायने में सड़क सुरक्षा स’ाह सार्थक होगा। इस अवसर पर संस्था प्रमुख संजय दुबे, प्राचार्य संजय सिंह लायंस, चन्द्रप्रकाश होरा, थाना प्रभारी यातायात प्रमोद किसपोSा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बघ्ोल व अन्य उपस्थित रहे। यह प्रतियोगिता स्कूल स्तर व महाविद्यालय स्तर पर आयोजित की गई। इसमें बच्चों द्बारा दिए गए विषय पर अपनी राय, पक्ष या विपक्ष में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान यातायात विषय की जानकारी जिला रोड सेफ्टी सेल के सउनि उमाशंकर पाण्डेय व अन्य आरक्षकों ने दी।
० पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दोपहर 3 बजे सीएमडी महाविद्यालय ऑडिटोरियम हॉल में सुगम व सुरक्षित यातायात के दृश्य को लेकर पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन यातायात पुलिस की ओर से स्कूल व महाविद्यालय स्तर पर रोटरी ऑक्सीजन संस्था के डॉ. दविन्दर सिंह, रमण किरण व संस्था के सदस्यों द्बारा किया गया। इसमें स्कूल व कॉलेज स्तर के छात्र-छात्राओं ने यातायात जागरुकता को लेकर विभिन्न पेंटिंग बनाए।
० अपोलो के डॉक्टरों ने किया था प्राथमिक उपचार
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन सुबह 1० बजे पुलिस ग्राउण्ड में प्राथमिक उपचार व कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें अपोलो से आए विश्ोषज्ञ डॉ. एबी भSाचार्य व डॉ. अमन शर्मा की टीम द्बारा पुलिस व नगर सेना के अधिकारी, जवान व एनसीसी से प्रशिक्षण प्रा’ कर रहे कैडेट्स समेत यातायात समिति के सदस्यों का प्राथमिक उपचार का व्यवहारिक प्रशिक्षण डमी पर करके व पॉवर पाइंट पर कैडेट्स से भी अभ्यास कराया गया। कार्यशाला में मुंह से सांस देना, धड़कन रुकने पर सीने पर पुशप करना, हXी की चोंट होने पर उन्हें सहारा देना ताकि पीड़ित की सहायता करते हुए उसे तत्काल अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।
० मस्तूरी पुलिस ने निकाली सुरक्षा सप्ताह पर स्कूली रैली
थाना मस्तूरी में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन मस्तूरी ब्लाक के शासकीय स्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं, शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक विद्यालय मस्तूरी, सरस्वती शिशु मंदिर उत्तर माध्यमिक विद्यालय मस्तूरी व पातालेश्वर महाविद्यालय मस्तूरी के छात्र-छात्राएं मस्तूरी पुलिस के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के रैली में आम जनता को जागरूक किया और यातायात नियमों का पालन करने के लिए नारा लगाते हुए जागरुक किया।