सरकार जरूरी वादे पहले पूरे कर रही है, पांच साल का हमारे पास समय – भूपेश
रायपुर। सरकार अभी उन जरूरी वादों को पूरा कर रही है। जिसकों लेकर सरकार को भरपूर समर्थन मिला है। किसानों, आम लोगों और सावगर््जनिक वितरण प्रणाली को लेकर सरकार ने अपने वायदे पूरे किया है। अभी हमारे पास पांच साल का समय है। आने वाले समय में बजट के अनुसार इसे पूरा करने का प्रयास होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट प्रस्तुत करने के बाद पत्रकारों से कहा कि सरकार पांच साल का जनाधार लेकर आई है। जनाधार के आधार पर किए गए वादे पांच साल में पूरा करेंगे। बजट की अपनी सीमाएं होती है। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए बजट में 20 हजार करोड़ से अधिक काप्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षो में भ्री किसानों से 25 सौ रुपए में धान खरीदी करने का प्रावधान हमने बजट में किया है। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र को लेकर किसानों को डायरेक्ट लाभ इसलिए दे रहे हैं क्योकि इसमें कमीशन खोरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा हम शिक्षा के क्षेत्र में क्वालिटी लाना चाहते है। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कई घोषणाएं हमने की है। उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा स्वासथ्य विभाग की योजनाओं को रोके जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि जनकल्याण कारी योजनाओं को नई सरकार रोकने का प्रयास कर रही है। इप मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जो कहते हैं वह करते हैं। जुमले बाजी नहीं करते। केंद्र की भाजपा सरकार ने अच्छे दिन लाने के बारे कहा था, लेकिन लोगों को झाडृ पकड़ा दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रशासनिक कसावट के साथ सरकार अपने वादों को आगे पूरा करने पर जोर देगी।
राज्य का जीडीपी घाटा 10 हजार करोड़, 6.8 प्रतिशत की वृद्धि अनुमानित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश करने के दौरान सदन में बताया कि राज्य का जीडीपी घाटा वर्तमान में 10 हजार करोड़ रुपए का है। बजट से इसमें 6.8 प्रतिशत की वृद्धि की दर अनुमानति है, जो कि 3 लाख 12 हजार करोड़ होगी। उन्होंने बताया कि इसके चलते प्रति व्यक्ति आय 96 836 रुपए अनुमानित है। यह राष्ट्रीय स्तर की तुलना में प्रति व्यक्ति आय लगभग दो तिहाई है। साथ ही मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए कोई नया कर प्रस्ताव नहीं करने की घोषणा की।