55 महीने की बात करने वाले जुमलेबाजों पर हमारे 55 दिन ही भारी हैं – भुपेश बघेल
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर आए। उन्होंने रायगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही गरीबों का दमन शुरू हो गया है। पीएम मोदी द्वारा बोली गई बातों पर अब सीएम भूपेश ने पटलवार किया है। उन्होंने एक ट्विट के जरिए कहा कि 55 महीने की बात करने वाले जुमलेबाजों पर हमारे 55 दिन भारी पड़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विट में लिखा- ‘मोदी जी छत्तीसगढ़ आकर कर्ज माफी को लेकर आधी-अधूरी जानकारी के आधार पर बेतुकी बात कर रहे हैं। वे छत्तीसगढ़ में किसानों को दिए गए 2500 रुपये प्रति क्विंटल की बात नहीं कर रहे हैं और हर दिन हर परिवार को 17 रुपये देकर उसे महान योजना बता रहे हैं। वे कर्ज माफी को दलालों का खेल बता रहे हैं। शर्मनाक!!! क्या उन्हें बताया नहीं गया है कि राष्ट्रीय बैंकों से लिए गए कर्ज की माफी भी छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है? 55 महीने की बात करने वाले जुमलेबाजों पर हमारे 55 दिन ही भारी हैं।’