छत्तीसगढ़

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में 09 फरवरी से संचार फेस्ट का आगाज

रायपुर, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय 09 फरवरी से संचार फेस्ट 2019 का आयोजन करने जा रहा है। फेस्ट का आगाज एथलेटिक्स खेलो से होगा। संचार फेस्ट का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.(डॉ.) मानसिंह परमार 09 फरवरी को सुबह 09.00 बजे करेंगे। कार्यक्रम के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री उमेश पटेल जी, उच्च शिक्षा मंत्री, छ्त्तीसगढ़ शासन रहेंगे।
संचार फेस्ट के प्रो. इंचार्ज डॉ. शाहिद अली ने बताया कि फेस्ट के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। फेस्ट में खेलकूद, अकादिमक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में फोटोग्राफी, नाटक, एंकरिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, तात्कालिक भाषण, रिपोर्टिंग, मेंहंदी, व्यंजन, पेंटिंग, रंगोली, पारंपरिक वेषभूषा, एकल व समूह में गायन व नृत्य का आयोजन होगा।
प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय अध्ययन शाला के विभिन्न विभाग एवं संबद्ध महाविद्यालयों की टीम भाग लेंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन व एकेडमिक विभाग ने आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है। संबद्ध कॉलेजों में अग्रेसेन कॉलेज, प्रगति कॉलेज, महंत लक्ष्मीनारायण दास स्नातकोत्तर कॉलेज, शासकीय एम.एम.आर स्नातकोत्तर कॉलेज चांपा, शासकीय दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव, शासकीय महर्षि वाल्मिकी कॉलेज भानुप्रतापपुर कांकेर, कल्याण एवं सेंट थामस कॉलेज भिलाई तथा नियोटेक टेक्नीकल एण्ड मैनेजमेंट कॉलेज अंबिकापुर भाग लेंगे।
डॉ. शाहिद अली
संयोजक, संचार फेस्ट 2019
कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय
रायपुर (छत्तीसगढ़)

Related Articles

Back to top button