छत्तीसगढ़: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की घोषणापत्र समिति 2019 की बैठक नई दिल्ली में 08 फरवरी को रात में आयोजित की गई । यह बैठक देर रात तक चली। जिसमें हिस्सा लेने के लिए छत्तीसगढ़ से रिसर्च डिपार्टमेंट के अध्यक्ष इदरीश गांधी को आमंत्रित किया गया था।बैठक में इदरीश गांधी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि घोषणापत्र एक अहम दस्तावेज है ,क्योंकि इससे उस दल की जिम्मेदारी तय होती है, जो सरकार में आई है. उन्होंने कहा कि लोग दस्तावेज में दर्ज बातों पर विश्वास करेंगे न कि जुमलों की तरह किए गए वादों पर।घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष पी चिदंबरम की अध्यक्षतामें आयोजित बैठक में किसानों, युवाओं, शहरी विकास, मूलभूत आवश्यकताओं जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चाएं हुईं। बैठक में शामिल घोषणा पत्र समिति के सदस्य शशी थरूर, जयराम रमेश, प्रोफेसर राजीव गौड़ा,सुष्मिता देव, भूपेंद्र सिंह हुड्डा कुमारी शैलजा ,सलमान खुर्शीद, मीनाक्षी नटराजन सहित सभी नेताओं ने कहा कि हम सबका लक्ष्य है कि हमारा यह घोषणा पत्र जन-जन का मांगपत्र हो, जैसा कि हमारे नेता राहुल गांधी चाहते हैं।
Related Articles
Check Also
Close