सोनपुरी के एनिकेट निर्माण में गड़बड़ी, SDO समेत आधा दर्जन अधिकारी निलंबित
रायपुर 12 फरवरी। जल संसाधन विभाग के SDO समेत 6 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। इन अधिकारियों को बिलासपुर के अरपा नदी पर बन रहे एनीकेट निर्माण में हुई गड़बड़ी में दोषी पाया गया जिसके चलते इन अधिकारियों को निलंबित किया गया है। राज्य सरकार ने सभी निलंबन अधिकारीयों को इंद्रावती परियोजना मंडल, बस्तर अटैच किया गया है। जिन अधिकारियों का निलंबन किया गया हैं उनके नाम इस प्रकार है.
एसके तिवारी, तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी खोंगसरा जल संसाधन उपसंभाग, एमपी शर्मा, एमएम खान, बीएम सोनी, तत्कालीन उप अभियंता खोंगसरा जल संसाधन उपसंभाग, एके महोबिया, अनुसंधान अधिकारी, वेदप्रकाश पाण्डेय, सहायक अनुसंधान अधिकारी गुण नियंत्रण इकाई सकरी बिलासपुर शामिल है।
बता दें कि बिलासपुर में अरपा नदी सोनपुरी एनीकेट का काम चल रहा था उस दौरान एनीकेट क्षतिग्रस्त हो गया था। इस संबंध में प्रमुख अभियंता जल संसाधन के द्वारा जांच दल गठित की गयी थी। दिनांक 2 जुलाई 2018 को मैदानी अमले की उपस्थिति में प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में क्षतिग्रस्त एनीकट में नियंत्रण संबंधी लापरवाही पायी गयी थी। जिसके बाद नियम 1965 के उल्लंघन हेतु दोषी अधिकारियों सस्पेंड किया गया।