छत्तीसगढ़

सुकमा में गणेश पंडाल में सो रहे दो किशोरों की सर्पदंश से मौत

सुकमा। जिला मुख्यालय से करीब आठ किमी दूर झापरा गांव में रविवार की रात गणेश पंडाल में सो रहे दो किशोरों की सर्पदंश से मौत हो गई। परिजन उन्हें पहले अस्पताल ले जाने के बजाय सिरहा-गुनिया के पास ले गए। हालत नहीं सुधरी तो अस्पताल भागे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इससे गांव में गणेशोत्सव की खुशियां मातम में बदल गईं।
ग्राम झापरा में गणेश उत्सव को लेकर युवाओं में काफी उत्साह का माहौल था। रविवार की रात गणेश पंडाल में दो बालक नुप्पो अनु (17) और दिनेश पोड़ियाममी (15) सोये हुए थे। रात में उन्हें सर्प ने डस दिया।
सोमवार तड़के उनकी तबीयत बिगड़ी तो साथ में सो रहे भाई व दोस्तों को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने परिजनों को बताया तो वे अनु और दिनेश को गांव में सिरहा-गुनिया के पास ले गए। वहां झाड़-फूंक से उनकी तबीयत और बिगड़ गई।
शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया। सुबह नौ बजे परिजन ऑटो से दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने नुप्पो अनु को मृत घोषित कर दिया। वहीं शाम चार बजे दिनेश ने भी दम तोड़ दिया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button