छत्तीसगढ़

कैग की रिपोर्ट की एसआईटी जांच , सदन की अवमानना

रायपुर कैग की रिपोर्ट विधानसभा में पेश होने के बाद एसआईटी जांच के लिए सौंपे जाने पर बुधवार को भाजपा ने इसे सदन की अवमानना बताया है। शून्यकाल में भाजपा विधायकों ने कहा कि सरकार का ऐसा कृत्य भविष्य के लिए उचित नहीं है। भाजपा ने मामले में स्थगन प्रस्ताव देकर इस पर चर्चा कराने की मांग की।
विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन कैग की रिपोर्ट सदन में पेश होने के बाद एसआईटी जांच को सौंपे जाने पर विपक्ष द्वारा आपत्ति जताई गई। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि कैग की रिपोर्ट सीधे किसी एजेंसी को जांच के लिए दी गई है। अभी जबकि राज्य में विधानसभा चल रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की लोक लेखा समिति से बड़ी कोई जांच एजेंसी प्रदेश में नहीं है, फिर भी मामला एसआईटी को देना सदन की अवमानना की श्रेणी में आता है।
रोकना जरूरी
भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी सदन की शुरुआत है। अगर आज सरकार के ऐसे कृत्यों से नहीं रोका गया तो यह भविष्य के लिए उचित नहीं है। ऐसे कृत्य को रोका जाना चाहिए। मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि यह मामला मेरे विचाराधीन है।

Related Articles

Back to top button