छत्तीसगढ़
सदन में उठा करोड़ों की लागत से बने नहरों के टूटने फूटने का मामला
रायपुर। पेंड्रारोड के जोगी डोंगरी जलाशय के नहरों में टूट-फूट का मामला भी सदन में उठा. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो और मरवाही विधायक अजीत जोगी ने यह मामला उठाते हुए कहा- करोड़ों रुपये खर्च कर नहर बनाया गया, लेकिन इसमें टूट फुट हो गई है. जिसके जवाब में जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- सिल्टिंग और अधिक जलभराव की वजह से टूट फुट हुई है.
जिसके बाद अजीत जोगी ने कहा- नहर से कोई लाभ नहीं हुआ. नहर सिस्टम पूरा बनाया ही नहीं गया. उन्होंने सवाल किया कि इसमें गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई होगी?
जोगी के सवाल के जवाब में जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने सदन में जांच का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि चीफ इंजीनियर को भेजकर तत्काल जांच कराई जाएगी.