chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

TENDUPATTA BONUS SCAM | फुलबगड़ी समिति प्रबंधक राजशेखर पुराणिक गिरफ्तार, अब तक 13 आरोपी पकड़ाए

TENDUPATTA BONUS SCAM | Fulbagdi committee manager Rajshekhar Puranik arrested, 13 accused arrested so far


रायपुर, छत्तीसगढ़।
तेंदूपत्ता बोनस घोटाले की जांच में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने एक और गिरफ्तारी करते हुए प्राथमिक लघुवनोपज सहकारी समिति, फुलबगड़ी के प्रबंधक राजशेखर पुराणिक को गिरफ्तार किया है। इस घोटाले में अब तक कुल 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें 4 वन विभाग के अधिकारी-कर्मी और 9 लघुवनोपज समिति से जुड़े लोग शामिल हैं।

EOW की अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि वर्ष 2021-22 में तेंदूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक के 7 करोड़ रुपये का गबनकिया गया। तत्कालीन वनमंडलाधिकारी अशोक कुमार पटेल ने अपने पद का दुरुपयोग कर इस घोटाले को अंजाम दिया और अन्य अधिकारियों व समितियों के प्रबंधकों के साथ मिलकर बोनस की राशि में बंदरबांट की।

गिरफ्तार वन विभाग के अधिकारी/कर्मी:

1. चैतूराम बघेल (उप वनक्षेत्रपाल)

2. देवनाथ भारद्वाज (उप वनक्षेत्रपाल)

3. पोड़ियामी इड़िमा उर्फ हिडमा (उप वनक्षेत्रपाल)

4. मनीष कुमार बारसे (वनरक्षक)

गिरफ्तार समिति प्रबंधक/सहयोगी:

1. मनोज कवासी

2. पायम सत्यनारायण उर्फ शत्रु

3. मोहम्मद शरीफ

4. सी.एच. रमना (चिटूरी)

5. सुनील नुप्पो

6. रवि कुमार गुप्ता

7. आयतू कोरसा

8. राजशेखर पुराणिक (फुलबगड़ी)

राजशेखर पुराणिक, फुलबगड़ी समिति में प्रबंधक होने के साथ-साथ जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित, सुकमा में पर्यवेक्षक के रूप में कार्यरत था। जांच में मिली साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है।

EOW ने स्पष्ट किया है कि तेंदूपत्ता बोनस गबन की यह जांच अभी जारी है, और आने वाले समय में और भी खुलासे और गिरफ्तारियां संभव हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button