छत्तीसगढ़

आईएस अधिकारियों के विभाग बदले, एम गीता बनीं पर्यटन और संस्‍कृति सचिव

रायपुर । आईएएस अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं। कुछ को नई जवाबदारियां मिली हैं तो कुछ पुरानी सिर्फ पुरानी जवाबदारियों में जिनमें कई विभाग शामिल थे, उनमें कुछ से मुक्‍त हुए हैं। नए आदेश के मुताबिक एम गीता को संस्‍कृति और पर्यटन विभाग का सचिव बनाया गया है। उनके पुराने विभागों की जवाबदारी भी उन्‍हीं पर होगी। जानिए किस अधिकारी जिम्‍मे क्‍या आया।
एम गीता के सचिव बनते ही निहारिका बारिक को सिर्फ इसी विभाग से से मुक्त किया गया है। निहारिका के पास लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा के डिपार्टमेंट की जवाबदारी बनी रहेगी। अन्‍बलगन पी को राज्य विपणन संघ के प्रबंध संचालक के साथ साथ अस्थाई रूप से संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भी बनाया गया है।
भुवनेश यादव को विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त स्वास्थ्य सेवाओं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है । हिमशिखर गुप्ता अब मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की जवाबदारी भी संभालेंगे। शिखा राजपूत तिवारी संचालक स्वास्थ्य सेवाओं के पद पर जवाबदारी संभालेंगी। शारदा वर्मा अपनी मौजूदा जवाबदारियों के साथ संचालक कोष लेखा एवं पेंशन होंगी। दिव्या उमेश मिश्रा पाठ्य पुस्तक निगम का प्रबंध संचालक बना दिया गया है।
जशपुर की जिला पंचायत के नए सीईओ राजेंद्र कुमार कटारा होंगे 1 कुलदीप शर्मा अपर कलेक्टर सरगुजा बना दिए गए हैं, पीके त्रिपाठी को विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा मनोज कुमार पिंगुआ प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग की जवाबदारी संभालेंगे। ऐसे में अमिताभ जैन सिर्फ इस विभाग से मुक्त किए जाएंगे इसके अलावा उनकी पुरानी जवाबदारी यथावत रहेगी ।

Related Articles

Back to top button