छत्तीसगढ़

प्रदेश के 30 स्कूलों में अनिल कुंबले के साथी सिखाएंगे क्रिकेट, एनएमडीसी उठाएगा खर्च

भिलाई/पाटन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच अनिल कुंबले के साथी राज्य के 30 स्कूलों में क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। स्कूलों का चयन आने वाले दिनों में किया जाएगा। पाटन के मर्रा स्कूल से शुरुआत हो गई है। स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने कहा, स्कूलों का चयन शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और खेल विभाग के माध्यम से किया जाएगा।
टीम्स से जानकारियां जुटना होगा आसान
पेपरलेस वर्क के लिए टोटल एजुकेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम (टीम्स प्रोग्राम) का शुभारंभ सीएम ने किया। इससे स्कूल से संबंधित सभी जानकारियों का संग्रहण आसान हो जाएगा। मैनुअल वर्क घटेगा, जिससे शिक्षकों के लिए काम करने के अवसर बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने पहली कक्षा की बालिका पायल की एंट्री से इस साफ्टवेयर में एंट्री की शुरुआत की।
एंड्रायड फोन में आया पाठ्य पुस्तक
मोबाइल एप दीक्षा की भी लांचिंग की गई। सीएम ने क्यू आर कोड को स्कैन किया और पाठ्यपुस्तक एंड्राइड फोन में आ गया। इसमें छह स्थानीय बोलियों में पाठ्यपुस्तक के मटेरियल हैं। कोई कुडुख भाषी हो अथवा सरगुजिहा बोलने वाला हो, इससे सबको मदद मिलेगी। मटेरियल मल्टीमीडिया के रूप में उपलब्ध है। पाठ समझाने की कोशिश की गई है।

Related Articles

Back to top button