नेशनल

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, बागपत में था केन्द्र

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। हालांकि इसके किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र दिल्ली के उत्तर में बागपत में था।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.0 मापी गई। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह 7.59 बजे आया। भूकंप के झटके राष्ट्रीय राजधानी सहित पड़ोसी क्षेत्र में भी महसूस किए गए। ऊंची इमारतों में कई लोग भूकंप के झटके महसूस करने के बाद बाहर निकल आये। भूकंप की तीव्रता और उसके केंद्र के बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई है।

Related Articles

Back to top button