छत्तीसगढ़

आईआईटी हॉस्टल में लगी भीषण आग, घंटों मेहनत बाद आग पर काबू

रायपुर । राजधानी रायपुर के आईआईटी कॉलेज के हॉस्टल में भीषण आग लग गयी। आग लगने की सूचना जैसे ही हॉस्टल के विद्यार्थियों को हुई तो हॉस्टल में हड़कंप मच गया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची हुई है और लगभग आग पर काबू पा लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक आग अब से कुछ घंटे पहले कॉलेज के हॉस्टल के छत पर शॉट सर्किट से लगी। आग लगते ही सभी विद्यार्थी हॉस्टल के बाहर आये और इसकी जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। जब ये घटना हुई उस दौरान सभी लड़के और लड़कियां हॉस्टल में मौजूद थे । पहले फ्लोर के छठ वेविंग में बालक एवं बालिका दोनों रहते हैं । आग की वजह से हॉस्टल में रह रहे छात्र छात्राओं के रूम में रखे सामान जल गए है।
सेजबहार पुलिस के मुताबिक हॉस्टल के ऊपर की दीवार में एलुमिनियम लगा हुआ है जिस वजह से एक छोटी से आग भीषण आग में तब्दील हो गई। हालांकि जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।

Related Articles

Back to top button