नान घोटाले में आरोपियों को बचाने, निर्दोष को फंसाने में जुटी SIT – धरम लाल कौशिक
रायपुर। नान घोटाले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पहली चिठ्ठी लिखी है। कौशिक ने लिखा कि हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना की जा रही है। हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के बावजूद एसआइटी कुछ आरोपियों को बचाने के साथ निर्दोषों को फंसाने के प्रयास में जुटी है।
हाईकोर्ट की अंतरिम व्यवस्था का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। एसआइटी यदि लगातार हाईकोर्ट की व्यवस्था की अनदेखी करती है, तो वह कोर्ट की मानहानि की याचिका लगाने पर विचार करेंगे।
उन्होंने लिखा है कि मुझे विश्वास है कि आप एसआइटी को कानून का सम्मान करने और कोर्ट के आदेश का उल्लंघन न करने के लिए निर्देशित करेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ट्रायल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत साक्ष्यों से एसआइटी छेड़छाड़ कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नान घोटाले की जांच के लिए गठित एसआइटी को चुनौती देने वाली याचिका बिलासपुर हाईकोर्ट में लगाई थी। सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा था कि जांच के दौरान किसी भी संवैधानिक अधिकारों का हनन ना हो। इस मामले में अगली सुनवाई एक मार्च को होगी।