रायपुर में पकड़ाया करोड़ों रुपये कैश, स्कूटी से ले जा रहे थे हवाला की रकम सर्चिंग के दौरान पकड़ाया
रायपुर ।राजधानी रायपुर में नोटों का जखीरा मिला है। पुलिस ने सर्चिंग के दौरान दो लोगों के पास से करीब पौने दो करोड़ रुपये नकद मिले हैं। पुछताछ में ये रकम हवाला का बताया जा रहा है। रायपुर एसएसपी आरिफ शेख के निर्देश पर पुलिस ने रूटिन सर्चिंग आपरेशंस चलाया था उसी दौरान 1 करोड़ 70 लाख रुपये की नकद राशि मिली है। एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी। पुछताछ में पता चला है कि दोनों गुजराती कारोबारी है, जो देंवेंद्र नगर में रहते हैं। रकम के बारे में कोई भी कागजात नही दे पाए। सर्चिंग के दौरान कोतवाली पुलिस को ये कामयाबी मिली है। दोनों युवकों से पुछताछ के दौरान रकम लाने और ले जाने को लेकर पूछा गया और कागजात दिखाने को कहा गया, लेकिन उनके पास किसी भी तरह का कोई कागजात नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। इतनी बड़ी रकम को ये दोनों गुजराती कारोबारी स्कूटी पर दो बड़े बैग में ले जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस की नज़र इन पर पड़ी। गिरफ्तार युवकों का नाम हर्षद उर्फ मुकेश कुमार और सागर देसाई बताया जा रहा है। घटना की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को दे दी गयी है। अब इस मामले में आयकर विभाग अगली कार्रवाई करेगा।