खेल

भारत को IOC से बड़ा झटका, छिनी किसी भी ओलंपिक प्रतियोगिता की मेजबानी

पुलवामा हमले का असर भारत के खेलों पर भी दिख रहा है। दिल्ली में चल रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के दो शूटर्स को एंट्री नहीं मिलने के बाद इंटरनेशनल ओलंपिक संघ ने भारत के खिलाफ बड़ा फैसला ले लिया है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भविष्य में होने वाले सभी ग्लोबल स्पोर्ट्स इवेंट को आयोजित करने की भारत की अर्जियों को सस्पेंड कर दिया है।
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने फैसला लिया है कि भारत के साथ भविष्य में होने वाले किसी ग्लोबल और ओलंपिक इवेंट पर कोई बातचीत नहीं होगी।’ इंटरनेशनल कमेटी ने कहा कि वो भारत में तभी कोई इंटरनेशनल इवेंट आयोजित करने की इजाजत देगा जब उसे सरकार की ओर से लिखित आश्वासन मिलेगा।
आईओसी के मुताबिक, ‘भारतीय एनओसी, आईओसी और आईएसएसएफ जैसे प्रयासों के बावजूद पाक निशानेबाजों को विश्व कप में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिल सकी। यह ओलंपिक नीति के खिलाफ है। आईओसी की प्रतिबद्धता है कि मेजबान देश में आनेवाले सभी खिलाड़ियों को किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना निष्पक्ष और समानता के माहौल में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिले।’

Related Articles

Back to top button