संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
बिलासपुर। कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने गुरूवार को मंथन सभाकक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बारे मंे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2 और 3 मार्च को मतदान केन्द्रों मंे शिविर लगाकर मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया जायेगा। जिन मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या ज्यादा होगी, वहां सहायक मतदान केन्द्र भी बनाये जायेंगे। डॉ.अलंग ने बताया कि मतदाता सूची में 26 दिसंबर से 22 फरवरी के बीच जिले में कुल 49 हजार 92० मतदाताओं के वृद्धि हुई है। मतदातासूची में 26 दिसंबर से 22 फरवरी के बीच मरवाही विधानसभा में 3 हजार 366, कोटा विधानसभा में 4 हजार 87०, तखतपुर विधानसभा में 6 हजार 928, बिल्हा विधानसभा में 6 हजार 912, बिलासपुर विधानसभा में 11 हजार 7०9, बेलतरा विधानसभा में 8 हजार 17० और मस्तूरी विधानसभा में 7 हजार 965 मतदाताओं की वृद्धि हुईहै। जिले में फार्म 6 के माध्यम से 66 हजार 92० नये मतदाता जोड़े गये हैं। वहीं फार्म 7 के माध्यम से 17 हजार मतदाताओं के नाम विलोपित किये गये हैं। फार्म 8के माध्यम से 4 हजार 957 मतदाताओं के नाम संशोधित किये गये हैं। फार्म 8 क के माध्यम से 589 मतदाता स्थानांतरित किये गये हैं। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, अपर कलेक्टर बी.एस.उईके और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित अग्रवाल उपस्थित रहे।