रायपुर एयरपोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा, प्लेन हाइजैक की धमकी मिलने से देश के सभी एयरपोर्ट में हाई अलर्ट
रायपुर। एयर इंडिया मुम्बई के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर में प्लेन हाइजैक करने की धमकी के बाद देशभर के एयरपोर्ट में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।रायपुर एयरपोर्ट में भी शनिवार से हाई अलर्ट जारी है। रविवार सुबह से फिर एयरपोर्ट प्रबंधन ड्रोन कैमरे से निगरानी रख रहा हैं।
एय़रपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों के सामान और पार्किंग में रखी गाड़ियों की कड़ी चेकिंग की जा रही है। एयरपोर्ट के अंदर बाहर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं। शनिवार को यह धमकी मिलने के बाद सनसनी फैल गई है,हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ब्यूरो के 23 फरवरी के नोट में कहा गया है, ‘स्टेशन ड्यूटी कार्यालय, एआई (एयर इंडिया) एओसीसी (एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर) मुंबई से टेलीफोन पर एक संदेश मिला है, जिसमें उसे 23 फरवरी 2019 को एयर इंडिया के विमान को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी के बारे में सूचना दी गई है. इस धमकी के बाद देश के सभी एयरपोर्टों की सुरक्षा और भी सख्त कर दी गई है.