अन्तर्राष्ट्रीय

Oscars2019: भारत में बनी डॉक्यूमेंट्री ‘पीरियड.एंड ऑफ़ सेन्टेन्स’ ने जीता ऑस्कर

भारत में बनी एक डॉक्यूमेंट्री को इस बार ऑस्कर पुरस्कार मिला है. ‘पीरियड. एंड ऑफ़ सेन्टेन्स’ को ‘बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ वर्ग में ऑस्कर मिला है. ‘ग्रीन बुक’ को बेस्ट फ़िल्म, अल्फ़ॉन्सो क्वारोन को बेस्ट डायरेक्शन, रामी मालक को बेस्ट ऐक्टर और ओलिविया कोलमैन को बेस्ट ऐक्ट्रेस का ऑस्कर मिला है. ‘बोहीमियन रैप्सडी’ ने सबसे ज़्यादा 4 ऑस्कर जीते हैं. ‘ग्रीन बुक’, ‘ब्लैक पैंथर’ और ‘रोमा’ को 3 ऑस्कर मिले हैं.

इस बार के विजेता
बेस्ट फ़िल्म – ग्रीन बुक
बेस्ट डायरेक्शन – अल्फ़ॉन्सो क्वारोन ( रोमा )
बेस्ट ऐक्टर – रामी मालक ( बोहीमियन रैप्सडी )
बेस्ट ऐक्ट्रेस – ओलिविया कोलमैन ( द फ़ेवरेट )
4 ऑस्कर – बोहीमियन रैप्सडी
3 ऑस्कर – ग्रीन बुक, ब्लैक पैंथर और रोमा
भारत में बनी डॉक्यूमेंट्रीः ‘पीरियड. एंड ऑफ़ सेन्टेन्स’
25 मिनट की डॉक्यूमेंट्री ‘पीरियड. एंड ऑफ़ सेन्टेन्स’ भारत में दिल्ली के पास हापुड़ ज़िले के एक गाँव की कुछ औरतों के बारे में है जो सैनिटरी नैप्किन बनाती हैं.
फ़िल्म की निर्देशक ईरानी-अमरीकी फ़िल्ममेकर रायका ज़ेहताब्ज़ी हैं.
इसकी भारतीय सह-निर्माता गुनीत मोंगा ने जीत पर ख़ुशी जताई है.

Related Articles

Back to top button