छत्तीसगढ़

शिव अनंत तायल बने राजधानी के निगम आयुक्त…कहा की पेयजल और स्वछता पर आदर्श सेवा देने हम संकल्पित

रायपुर 11 फरवरी 2019 नगर पालिक निगम रायपुर के नव पदस्थ आयुक्त शिव अनंत तायल ने आज अपना पद भार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अविनाश भोई, कार्य पालन अभियंता राजेश शर्मा सहित नगर निगम और रायपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित थे।
वही पद लेने के तत्काल बाद उन्होंने प्रेस से चर्चा की जहा तायल ने कहा हमारे कार्य की पहली प्राथमिकता होगी स्वछता…हमारी कोशिश रहेगी जहाँ से भी , शिकायते आये उन पर सबसे पहले एक्शन ले। कचरा कलेक्शन का जिम्मा जिस राम की कंपनी को दिया गया है उसकी बैठक मैंने बुलाई है. अगर सफाई नहीं हो रही तो निर्देश दिया जाएगा. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गर्म पानी की समस्या पर कहा कि पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा… पाइप लाइन के माध्यम से लोगों के घरों तक पानी पहुंचाएंगे। पानी के डिस्ट्रीब्यूशन पर एक्सपर्ट की राय भी ली जाएगी।
कोशिश ये ही रहेगी निगम के जो भी कार्य है उनको धरातल पर ला सके।

Related Articles

Back to top button