तीन मार्च को दीक्षांत मे शामिल होगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
बिलासपुर। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में तीन मार्च को तृतीय दीक्षांत समारोह होगा। राजभवन से समारोह की हरी झंडी मिल गई। मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिदी विश्वविद्यालय,वर्धा महाराष्ट्र के कुलपति प्रो.गिरिश्वर मिश्र होंगे। गोल्ड मेडल व उपाधि प्राप्त करने वाले का रिहर्सल दो मार्च को होगा। मुक्त विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह को लेकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने तिथि की घोषणा करते हुए न्योता स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है कि राज्यपाल राज्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति भी हैं। मीडिया
इसके अलावा शिक्षाजगत के अन्य विद्बान और उच्च शिक्षा मंत्री को भी न्योता दिया गया है। ज्ञात हो कि वर्ष 2०16 में प्रथम दीक्षांत समारोह हुआ था जिसमें मुख्य अतिथि भूतपूर्व राज्यसभा सांसद गोपाल व्यास थे। वर्ष 2०17 में द्बितीय दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि एनसीईआरटी के पूर्व चेयरमैन जगमोहन सिह राजपूत शामिल हुए थे। इस बार समारोह और भी खास होगा। गोल्ड मेडल और उपाधि ग्रहण करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं की लिस्ट बन चुकी है।