NALANDA LIBRARY PROJECT | छत्तीसगढ़ में बनेंगे 34 नए नालंदा परिसर

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 34 नए नालंदा परिसर बनाने का ऐलान किया है। ये आधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन न केवल बड़े शहरों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई में बनेंगे, बल्कि सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर, चिरमिरी, कुनकुरी, जशपुर, बलरामपुर और पेंड्रा जैसे दूरस्थ इलाकों में भी स्थापित होंगे।
नगरीय प्रशासन विभाग ने इन परिसरों के लिए अब तक 237.58 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इनमें 10 शहरों में 500 सीटर और 22 शहरों में 250 सीटर लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। रायगढ़ में सीएसआर फंड से 42.56 करोड़ की लागत से 700 सीटर नालंदा परिसर बन रहा है, जो प्रदेश का सबसे बड़ा होगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नालंदा परिसर सिर्फ इमारत नहीं, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद हैं। उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने बताया कि ये लाइब्रेरियां छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आदर्श माहौल देंगी।
वर्तमान में रायपुर में तीन सेंट्रल लाइब्रेरियां संचालित हैं, जहां से पिछले पांच वर्षों में 400 युवाओं ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है। जल्द ही रायपुर में 1,000 और 500 सीटर की दो नई लाइब्रेरियां भी बनेंगी।



