9 प्रशाशनिक अधिकारियों को कार्य विभाजन सहित 4 अधिकारियों का एसडीएम का मिला प्रभार
बिलासपुर । कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने प्रशासनिक दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य नया कार्य विभाजन का आदेश शनिवार को जारी किया है। नये कार्य विभाजन के अनुसार एस.के.गुप्ता संयुक्त कलेक्टर को वित्त एवं स्थापना, प्रपत्र एवं लेखन सामग्री, नाजरात, राजस्व मोहर्रिर प्रमाण पत्रों का सत्यापन, लोक सेवा गारंटी, भू अभिलेख, कृषि आदान शाखा, भू बंटन, भू अर्जन, राहत शाखा एवं सुमित अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सूर्य किरण तिवारी डिप्टी कलेक्टर , उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन, सहायक अधीक्षक राजस्व, चिप्स, लोक सेवा केन्द्र, सी.एस.आर., फाईल मानिटरिग/फाईल ट्रेकिग सिस्टम, विशेष प्रकोष्ठ, जन शिकायत निवारण, अल्प बचत, मंथन पुस्तकालय, वरिष्ठ लिपिक, अतिरिक्त वरिष्ठ लिपिक, सहायक वरिष्ठ लिपिक, तृतीय लिग व्यक्तियों की समस्याओं से संबंधित कार्य, इसी तरह देवेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर को , सिटी मजिस्ट्रेट- थाना तारबाहर सिरगिट्टी, सहायक अधीक्षक सामान्य, सांख्य लिपिक, हिन्दी अभिलेख कोष्ठ, कीर्तिमान सिह राठौर डिप्टी कलेक्टर को , अपने प्रभार क्षेत्र के लिये सक्षम प्राधिकारी लोक परिसर बेदखली अधिनियम, ु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता एवं राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रकरणों का निराकरण,
प्रोटोकाल अधिकारी एवं सत्कार अधिकारी , भू अर्जन अधिकारी, नजूल अधिकारी के कर्तव्यों का निर्वहन, ं लोक न्यास अधिनियम के तहत कर्तव्यों का निर्वहन, प्रेस रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत कर्तव्यों का निर्वहन,
दिव्या अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर को 2० सूत्रीय शाखा, पासपोर्ट, सहायक अधीक्षक विविध, जनसूचना अधिकारी, सूचना का अधिकार एवं नियमित तौर सुनिश्चित अंतराल पर प्रकाशित की जाने वाली सूचनाओं हेतु प्रभारी अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन, मुद्रा योजना, जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सहित समस्त बीमा योजनाएं, आवक जावक शाखा, सिटीजन चार्टर, शिकायत, लोक आयोग एवं अन्य समस्त आयोग, अवधराम टण्डन, डिप्टी कलेक्टर को रीडर टू कलेक्टर, सिटी मजिस्ट्रेट-थाना कोनी, सरकण्डा, सिविल लाईन, सिटी कोतवाली, जनसमस्या निवारण शिविर, वीडियो कान्फ्रेंस, राजस्व प्रशासन का सुदृढ़ीकरण, डीजीपीएस सर्वे डिजिटाईजेशन, निवेशकों का हित संरक्षण अधिनियम पर कार्यवाही, बाल श्रम परियोजना, परीक्षा शाखा, मुख्य प्रतिलिपिकार, आनंदरूप तिवारी, डिप्टी कलेक्टर को आंग्ल अभिलेख कोष्ठ, जनसंपर्क (स्वेच्छानुदान), सिटी मजिस्ट्रेट- थाना जीआरपी, आदिम जाति कल्याण तोरवा, महिला थाना, जनगणना, राजस्व आंकिक एवं तकाबी, जनदर्शन एवं विशेष कक्ष, समय सीमा बैठक एवं समय सीमा के पत्रों का निराकरण, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्बारा समय समय पर सौंपे गये अन्य कार्य करेंगे।