CG BIG NEWS | खेत में बिछे करंट से कृषि अधिकारी की दर्दनाक मौत

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र के भेलवाटोली में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत की रखवाली करने गए कृषि विस्तार अधिकारी लाल कुमार साहू (40) की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, लाल कुमार साहू ग्राम खम्हार निवासी और गुड़ुबाहाल बहमा में पदस्थ थे। वे अपने चाचा के बेटे आलोक साहू के साथ खेत की रखवाली के लिए बाइक से भेलवाटोली पहुंचे थे। खेत में जंगली सूअरों से फसल बचाने के लिए करंट बिछाया गया था। जैसे ही लाल कुमार बाइक से उतरे, करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया।
सीएसपीडीसीएल के एसई गुंजन शर्मा ने बताया कि ग्रामीण अक्सर फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए करंट बिछा देते हैं, जो खतरनाक साबित होता है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार जांच और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
हाल ही में रायगढ़ जिले के तमनार में भी करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई थी। वहीं हाथियों की सुरक्षा को लेकर प्रभावित इलाकों में बिजली लाइनें ऊंची करने और भूमिगत केबल बिछाने पर विभागों के बीच चर्चा जारी है।



