chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
RAIPUR DROWNING INCIDENT | तेलीबांधा तालाब में नशे में युवक डूबा …

रायपुर, 10 अगस्त 2025। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में रविवार को एक युवक डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ नहाने के लिए तालाब में गया था। घटना रविवार दोपहर करीब 2:15 बजे हुई।
पुलिस के अनुसार, दोनों युवक नशे की हालत में मरीन ड्राइव पर छुट्टी मनाने आए थे। नहाने के दौरान एक युवक गहराई में चला गया और डूब गया जबकि उसका दोस्त सुरक्षित बाहर आ गया।
मौके पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस और SDRF टीम ने खोज अभियान चलाकर मृतक युवक हनी मानिकपुरी (23) का शव तालाब से बरामद कर लिया। हनी गुंडरदेही का रहने वाला था और टाटीबांध इलाके में रहता था। वह और उसका दोस्त निजी फैक्ट्री में मजदूरी करते थे।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।



