खेल

धोनी ने बड़ी सादगी से ‘धोनी पवेलियन’ का उद्घाटन करने से किया मना

यह सभी जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी सरल व्यक्तित्व के धनी हैं और यही वजह है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पूर्व जेएससीए स्टेडियम में उनके नाम पर रखे गये पवेलियन का उद्घाटन करने से विनम्रता से नकार कर दिया।
वानखेड़े स्टेडियम में सुनील गावस्कर स्टैंड और फिरोजशाह कोटला में वीरेंद्र सहवाग गेट की तरह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) में अब ‘महेंद्र सिंह धोनी पवेलियन’ होगा।
जेएससीए के सचिव देबाशीष चक्रवर्ती ने बुधवार को पीटीआई से कहा, ‘‘पिछले साल एजीएम में नार्थ ब्लॉक का नामकरण धोनी के नाम पर करने का फैसला किया गया था।’’
धोनी हालांकि इसका उदघाटन करने के लिये तैयार नहीं हुए हैं। चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘हमने धोनी से आग्रह किया लेकिन उन्होंने कहा, ‘दादा अपने ही घर में क्या उदघाटन करना।’ वह अब भी पहले की तरह विनम्र हैं।’’
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच धोनी का अपने गृहनगर में अंतिम मैच हो सकता है और जेएससीए के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इसके लिये कोई विशेष योजना नहीं बनाई है।

Related Articles

Back to top button