रायपुर। अंतागढ़ ढेपकांड में एक और नया पेंच आ गया है। ऑडियो क्लिप में छेड़छाड़ की जांच के लिए अंतागढ़ टेपकांड का ऑडियो पेनड्राइव भोपाल स्थित एफएसएल भेजा गया था, जिसे लैब के अफसरों ने अत्याधुनिक मशीनों और संसाधन नहीं होने का हवाला देते हुए लौटा दिया है। अब एसआईटी की टीम ने ऑडियो पेनड्राइव को चंडीगढ़ भेजा है। एसआईटी ने बीते दिनों बातचीत की ऑडियो क्लिप में छेड़छाड़ की जांच के लिए भेजा था।
गौरतलब है कि अंतागढ़ उपचुनाव के दौरान यह स्टिंग ऑपरेशन फिरोज सिद्दीकी ने बनाया था। इस ऑडियो पेनडाइव में करीब दर्जनभर लोगो के बीच हुई बातचीत की ब्यौरा है। बताया जाता है कि अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रतयाशी मंतूराम पवार के नाम वापसी और लेनदेन को लेकर बातचीत रिकॉर्ड की गई है। पूछताछ के दौरान अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी ने ऑडियो पेनड्राइव को एसआईटी को सौंपा था।