प्रत्याशी की तलाश में छत्तीसगढ़ पहुंचे अनिल जैन, जगदलपुर रवाना
चुनाव की तैयारियों को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में हैं। बुधवार सुबह दिल्ली से रायपुर पहुंचकर अनिल जैन सीधे जगदलपुर रवाना हो गए। जहां वे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी संगठन की अहम बैठक लेंगें। अनिल जैन का हर लोकसभा के लिए दौरा महज 2 से 3 घंटे का ही है। भाजपा की इस अहम बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुनील सोनी ने बताया कि विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है जिसे लेकर ये बैठक आहूत की गई है। बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर फीडबैक भी लिया जाएगा। संगठन के लिहाज से ये बैठक काफी अहम मानी जारी रही। वहीं इस बैठक में संगठन महामंत्री पवन साय सहित संगठन से जुड़े कई नेता मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है अगले दो दिनों में भाजपा अपने प्रत्याशियों का नामों पर फैसला पक्का कर लेगी। हालांकि इस पर आखिरी मुहर दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति में ही लगेगी। वहीं प्रभारी अनिल जैन लोकसभावार बैठक लेकर नामों की लिस्ट तैयार करेंगे। अनिल जैन के तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार
जगदलपुर में कार्यकत्र्ता सम्मलेन के बाद रायगढ़ में चुनावी तैयारी को लेकर समीक्षा करेंगे। रायगढ़ से अंबिकापुर जायेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 14 की सुबह अंबिकापुर से बिलासपुर और वह से फिर रायपुर आएंगे। रायपुर में पार्टी पदाधिकारियो की बैठक लेंगे फिर रात 8.30 बजे नियमित विमान से दिल्ली लौट जायेंगे।