छत्तीसगढ़

मुख्य सचिव के नाम से सोशल मीडिया में फर्जी आदेश वायरल करने पर मामला दर्ज

रायपुर। मुख्य सचिव सुनील कुजूर के नाम पर फर्जी आदेश को सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में राखी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चार सौ बीसी का केस दर्ज किया है। राखी पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के उप सचिव एमआर ठाकुर ने मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर के नाम से फर्जी परिपत्र जारी करने की शिकायत की।
उन्होंने शिकायत पत्र में कहा कि सोशल मीडिया में वायरल किया गया फर्जी परिपत्र शासकीय सेवाओं में भर्ती पर रोक लगाने से संबंधित है। भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को भ्रमित करने वाला है। यह परिपत्र मुख्य सचिव द्वारा जारी नहीं किया गया है।
ऐसा प्रतीत होता है कि किसी शरारती व्यक्ति ने स्वार्थवश सीएस के नाम से फर्जी हस्ताक्षर कर पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल किया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 465 के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button