छत्तीसगढ़
बिलासपुर : युवक की चाकू मारकर हत्या, खून से लथपथ मिली लाश
बिलासपुर गौरव पथ लिंक रोड नंबर 2 में बीती रात युवक की चाकू मारकर की गई जघन्य हत्या। गौरव पथ में मिली खून से लथपथ लाश। चार संदिग्धों से हो रही है पूछताछ, एक फरार। पिछले कुछ दिनों से गौरव पथ शराब खोरी का अड्डा बना हुआ है। शराब दुकान के कारण इस पूरे मार्ग का वातावरण बिगड़ चुका है। लोग रात में गाड़ियां खड़ी कर यहां शराब खोरी करते हैं। इसीलिए रोज विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है।
मृतक युवक मिनोचा कॉलोनी के पास व्यवसाई गिरजा केसरवानी का पुत्र शुभम केशरवानी है