रायपुर । शनिवार को कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नामो को चुनाव समिति अंतिम रूप देगी।
बैठक में सभी लोकसभा प्रत्याशियों के नाम तय हो जायेगा। दिल्ली में होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमत्री भूपेश बघेल, मंत्री टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू. चंदन यादव सहित कई नेता दिल्ली रवाना हो गये हैं।
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि
कल सीईसी की बैठक है सेकेंड हाफ में आज पूरे नाम तय होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ये हाईकमान तय करेगा कि सूची कब जारी करनी है। नामों को लेकर उत्साह सभी में है और सभी लोग चाहते है। संभव है कि पहले चरण का नाम कल आ सकता है। बस्तर में 11 अप्रैल को मतदान होना है उसके लिए नामांकन 25 मार्च से शुरू होगा। ऐसे में वंहा का नाम पहले आने की संभावना है । बाकी के नाम बाद में आ सकते है।