नेशनल
देश कभी नहीं भूलेगा 40 जवानों की शहादत – अजीत डोभाल
नई दिल्ली। सीआरपीएफ के कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मंगलवार को कहा कि देश पुलवामा हमले के शहीदों का बलिदान न भूला है और न भूलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत जानता है कि आतंकवाद से कैसे निपटा जाएं।
डोभाल ने मंगलवार को गुरुग्राम के कादरपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 80वें स्थापना दिवस पर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 14 फरवरी को पुलवाला में आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत को नमन किया।
उन्होंने कहा कि बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि हमने पुलवामा हमले का बदला ले लिया है और आगे भी आतंकवाद से मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकियों और उनके मददगारों को बख्शा नहीं जाएगा।