मिशन 65 के तहत भाजपा इस बार के चुनाव में जितने दांव पेंच का इस्तेमाल कर रही उसमें टेक्नीलॉजी एक बड़ा हथियार है। भाजपा ने पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए 65 हाइटेक रथ तैयार कराए हैं। सभी रथों में जीपीएस लगा है, जिससे पार्टी के कंट्रोल रूम में लगातार ज्ञात होते रहेगा कि रथ कहां कितने घंटे चला और हाल-फिलहाल कहां पर खड़ा है। जीपीएस सिस्टम को हैंडल करने दिल्ली से एक टीम राजधानी रायपुर आई है। ऐसा भी सिस्टम रखा जा रहा है जिन विधानसभा क्षेत्रों में भी डॉ. रमन सिंह की सभा होगी लोगों के मोबाइल पर सीधे कॉल जाएगा और कॉल अटेंड करने वाला मुख्यमंत्री का भाषण लाइव सुन सकेगा। कट्रोल रूम इतना अपडेट कर रखा गया है कि मोबाइल पर भेजे जा रहे प्रचार लिंक को कितने लोग ओपन कर रहे और कितने डाउनलोड कर रहे इस बात की खबर तक लगते रहेगी।
Related Articles

Train Cancellations April 2025: कोतरलिया स्टेशन के विद्युतीकरण कार्य के चलते 36 ट्रेनें रद्द, जानें पूरी जानकारी
19 hours ago

HSRP Deadline Chhattisgarh 2025: छत्तीसगढ़ में 16 अप्रैल से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य, नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना
19 hours ago