छत्तीसगढ़ में सिविल जज के 39 पदों पर अवसर
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने सिविल जज पद पर कुल 39 रिक्तियां घोषित की हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को प्राप्त होगा। अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को अनारक्षित श्रेणी में माना जाएगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 मार्च 2019 है।
सिविल जज, पद : 39 (अनारक्षित-17)
योग्यता : लॉ में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
आयु सीमा :न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 27,700 रुपये से 44,770 रुपये।
आवेदन शुल्क
400 रुपये। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों (एससी, एसटी, ओबीसी) और दिव्यागों के लिए 300 रुपये।
शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दाईं ओर दिए गए एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां टाइटल के अंतर्गत आपको अऊश्एफळकरएटएठळ ाडफ उकश्कछ खवऊॅए -2019 लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। इसके बाद होमपेज पर वापस आएं। अब यहां दाईं ओर दिए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब खुलने वाले नए वेबपेज पर आपको उकश्कछ खवऊॅए -2019 लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
इसके बाद उछकउङ ऌएफए ळड फऍकरळएफ ाडफ उकश्कछ खवऊॅए -2019 (ाफडट 01२३ *टअफ 2019 ळङ्म 30३ँ टअफ 2019) लिंक पर *क्लिक करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन वेबपेज खुल जाएगा।
अब इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां दर्ज करें। फिर आगे की प्रक्रिया निर्देशानुसार पूरी कर लें।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 30 मार्च 2019.
आवेदन में सुधार करने की तारीख : 02 अप्रैल से 08 अप्रैल 2019