Deepak Baij News: एनएसयूआई बैठक के दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज का मोबाइल गायब, राजीव भवन में मची अफरातफरी
Deepak Baij News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन रविवार को एनएसयूआई की बैठक के दौरान रहस्यमय ढंग से...
रायपुर। Deepak Baij News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का मोबाइल फोन रविवार को एनएसयूआई की बैठक के दौरान रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। घटना के बाद राजीव भवन परिसर में अफरातफरी मच गई और हर तरफ फोन की तलाश शुरू हो गई। एक बड़े नेता का फोन इस तरह लापता होना सभी को हैरान कर गया।
बताया जा रहा है कि दीपक बैज एनएसयूआई की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, तभी बैठक के बीच अचानक उनका मोबाइल फोन नहीं मिला। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे भवन में हलचल मच गई। कुछ देर के लिए बैठक का माहौल भी तनावपूर्ण हो गया और सभी की नजरें मोबाइल की खोज पर टिक गईं।
भवन के अंदर कार्यकर्ता, पदाधिकारी और सुरक्षाकर्मी जगह-जगह मोबाइल ढूंढते नजर आए। किसी ने कहा कि शायद फोन इधर-उधर रखकर भूल गए होंगे, तो कुछ को शक था कि कहीं फोन चोरी तो नहीं हो गया। हालांकि, इस बात की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि फोन चोरी हुआ है या गुम।
पीसीसी चीफ के मोबाइल के गायब होने की खबर से राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है। राजीव भवन में मौजूद कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस बात को लेकर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोबाइल की खोजबीन अब भी जारी है और भवन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
गौरतलब है कि किसी वरिष्ठ नेता का मोबाइल गायब होना केवल निजी नुकसान नहीं बल्कि सुरक्षा और संवेदनशीलता से जुड़ा मसला भी बन सकता है। ऐसे में कांग्रेस के भीतर भी इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।
अब देखना होगा कि दीपक बैज का मोबाइल फोन आखिर कहां गया—वो कहीं भूल गए, या यह कोई साजिश थी? फिलहाल कांग्रेस दफ्तर में इस घटना को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।



