छत्तीसगढ़

स्काई वॉक के उपयोग पर जनप्रतिनिधियों और आम जनता के विचार जानने होगी और बैठक

रायपुर/ मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रालय में रायपुर के जय स्तंभ चौक से मेडीकल कॉलेज हॉस्पीटल मार्ग में बने रहे स्काई वॉक की उपयोगिता के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्काई वॉक के निर्माण से जुड़े शासकीय अमले सहित आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। बैठक में स्काई वॉक के उपयोग के संबंध में उपस्थित लोगों ने अपने विचार रखे। मुख्य सचिव ने सभी के विचार सुनने के बाद कहा कि जल्द ही जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रबुद्ध नागरिकों और विषय विशेषज्ञों से अलग-अलग चर्चा की जाएगी। चर्चा के उपरांत स्काई वॉक के उपयोग के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, कमिश्नर रायपुर जी.आर. चुरेन्द्र, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख सहित देवआशीष सान्याल, जी.आर. साहू, डॉ. यू.के. धन्नजय, एल.के. यदु, भास्कर चन्द्राकर, बी.आर. अग्रवाल, अनिरूद्ध भोई, संदीप, निश्चल श्रीवास्तव, सचिन, संदीप श्रीवास्तव, आर.के. पटेल और लोक निर्माण विभाग, नगर निवेश विभाग और उद्योग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button