विधायकों को तीन महीने से नहीं मिला वेतन – रमन सिंह
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भाटापारा में बीजेपी की चुनावी सभा में कहा कि प्रदेश में वित्तीय अराजकता के हालात है। विधायकों को 3 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। विधवा पेंशन ,छात्रवृति सहित अनेक योजनाओं की राशि हितग्राहियों नहीं मिल पा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रदेश इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। रविवार को भाटापारा चुनावी सभा मे जाने के पहले एयरपोर्ट में कुछ मीडिया से चर्चा करते हुए रमन सिंह ने बताया कि आज शाम को देशभर में 500 से अधिक जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मैं हूं चौकीदार’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
वहीं दाल भात सेंटरों को चावल उपलब्ध कराने के मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार इसकी व्यवस्था करें। बीजेपी सहित किसी को भी इस पर कोई आपत्ति नहीं होगी। ये रनिंग प्रोजेक्ट है इस पर आचार संहिता प्रभावित नहीं होती है। इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दो जगह से चुनाव लडऩे पर चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें अपनी स्थिति का आभास हो गया है। इसलिए वे दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं।