राजधानी में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी ने दाखिल किए नामांकन
रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने एक सेट नामांकन दाखिल कर दिए हैं। सोमवार को एक सेट का नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं। इस दौरान विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे भी मौजूद रहें।
बता दें कि, राजधानी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे 4 अप्रैल को दूसरे सेट का नामांकन दाखिल करेंगे। दूसरे सेट के नामांकन दाखिल करने से पहले शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही दूसरे सेट के नामांकन दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे।रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रमोद दुबे को उम्मीदवार बनाया है। वहीं भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है। रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने भी अपना पहला सेट नामांकन दाखिल कर दिया है। शुभ मुहूर्त में बीजेपी से उम्मीदवार सुनील सोनी ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर परिसर पहुंचकर नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, अशोक बजाज,श्याम बैस समेत कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे।
सेमीफाइनल जीते अब फाइनल भी जीतेंगे
कांग्रेस के रायपुर प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने कहा कि वो साल दूसरा था अब दूसरा है.भाजपा के द्वारा प्रत्याशी का बदलना ही हमारी जीत हो गयी। कांग्रेस ने छोटे लोगों का काम किया। 60 दिनों में जो फैसले लिए वो हितकारी रहे। काम के आधार पर जनता वोट देगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल जीत चुके हैं। अब राहुल गांधी के नेतृत्व में फाइनल जीतेंगे। वहीं सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सभी लोग प्रमोद दुबे को आशीर्वाद दे रहे हैं। हमारे पास कोई चुनौती नहीं है। जो हमने इतने कम दिनों में काम किया है उसका फायदा मिलेगा।
सुनील सोनी ने कहा-धरती का कर्ज चुकाऊंगा
हिन्दु संस्कार और संस्कृति को मानते हैं। मुहूर्त के अनुसार आज एक सेट नामांकन भरा है और महापौर के रूप जब मैंने नामांकन भरा था उस समय भी एक संकल्प लिया था कि छत्तीसगढ़ की इस रायपुर की धरती में मैं पैदा हुआ हूं तो विकास के माध्यम से इस धरती का कर्ज चुकाऊंगा। आज फिर इसी संकल्प से मैंने नामांकन दाखि किया है। सांसद के रूप में पूरे लोकसभा के हर वर्ग के लोगों के साथ मिलकर लोकसभा को आदर्श लोकसभा बनाएंगे। ईमानदारी के साथ काम करूंगा। रमेश बैस ने कहा है सुनील मेरा छोटा भाई है उनका आशीर्वाद मुझ पर है। पूरे जोश के साथ वो छोटे भाई को चुनाव जिताएंगे। अकल्पनीय आशीर्वाद मुझे मिल रहे हैं। मोदी जी वे हाथ मे देश सुरक्षित है। 2025 तक देश को विश्वगुरु बनाएंगे। प्रमोद दुबे मेरे छोटे भाई है उनको जवाब जनता देगी। कांग्रेस के सभी मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते है।