नेशनल

असम में बना देश का सबसे लम्बा पुल

गुवाहाटी। असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर देश का सबसे लंबा बोगीबील रेल-सह-सड़क पुल बनकर तैयार हो गया है। 4.94 किलोमीटर लंबे इस पुल पर ऊपर सड़क तो नीचे दोहरी रेल लाइन बिछाई गई है। यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रिज है। यह असम के धेमाजी और डिब्रूगढ़ को जोड़ेगा।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मनाए जाने वाले सुशासन दिवस के मौके पर इसका लोकार्पण करेंगे।
गोयल ने बताया कि इसके जरिए ऊपरी असम व अरुणाचल में रहने वाले करीब 50 लाखों के बीच संपर्क बढ़ेगा।
रेल मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास की पीएम की वचनबद्धता से ही क्षेत्र में पुलों का तेजी से निर्माण हो सका है। सरायघाट ब्रिज व डॉ. भूपेन हजारिका सेतु के निर्माण में भी यह दिखाई दिया।
स्वीडन-डेनमार्क सेतु की तर्ज पर बना
-बोगीबील पुल से अरुणाचल से लगी चीन सीमा तक जाना आसान होगा। वहां तेजी से रक्षा सामान पहुंचाया जा सकेगा।
-इस पुल में सबसे ऊपर एक तीन लेन की सड़क है। उसके नीचे दोहरी रेल लाइन है।
-यह स्वीडन और डेनमार्क को जोड़ने वाले पुल की तर्ज पर बनाया गया है।
-पुल नदी के जलस्तर से 32 मीटर (करीब 104 फीट) ऊंचा पर है।
-अभी गुवाहाटी होकर अरुणाचल जाना पड़ता है। इससे 100 किमी दूरी घटेगी।
-यह पुल भूकंपरोधी है, जो 7 तीव्रता से अधिक का झटका सहन कर सकता है।

Related Articles

Back to top button