छत्तीसगढ़

जोगी कांग्रेस के चुनाव लडऩे पर सस्पेंस खत्म, सभी 11 सीटों पर बसपा लड़ेगी चुनाव

रायपुर। आखिरकार अजीत जोगी के पार्टी के लोकसभा चुनाव लडऩे पर सस्पेंस खत्म हो गया है। जोगी की पार्टी इस बार चुनाव नहीं लड़ेगी। छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर बसपा पार्टी चुनाव लड़ेगी। हालांकि इसके पहले अजीत जोगी ने कहा था कि वह कोरबा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। लेकिन अब वहां से सरदार परमीत सिंह बसपा के प्रत्याशी होंगे। बता दें कि इससे पहले खबरें सामने आई थी कि दोनों ही पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि जोगी की पार्टी इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी। विधानसभा चुनाव में जोगी की पार्टी और बसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था। बता दें कि प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होना है। यहां पर कुल 11 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। पिछली बार बीजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज किया था, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीटें गई थी।

Related Articles

Back to top button