नेशनल
पीएम मोदी बिहार आने से पहले पुराने भाषण याद कर लें: तेजस्वी
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि यह चुनाव किसी पार्टी की जीत के लिए नहीं बल्कि देश और संविधान बचाने के लिए है। आरोप लगाया कि मोदी जी ने पांच वर्षों में फर्जी नारों से देश को सिर्फ ठगा है। जातिवादी नीतियों से संचालित सरकार ने वंचित और उपेक्षित वर्गों की हकमारी की।
उन्होंने आरोप लगाया कि पांच वर्षों में पांच दिन के लिए भी देश में अच्छे दिन नहीं आए, जबकि मोदी जी का गप्पबाजी और पब्लिसिटी नॉनस्टॉप चलती रही। कहा है कि पीएम को बिहार आने से पहले अपने वर्ष 2014 लोकसभा और 2015 विधानसभा चुनाव के भाषण याद कर लेने चाहिए। यह देखना चाहिए कि तब कैसे-कैसे आसमानी वादे किए थे। उम्मीद है बिहार में विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज के बारे में जरूर बताएंगे।