INDIAN STOCK MARKET | ट्रंप का टैरिफ फुस्स! शेयर बाजार संभला, रुपया भी टिका

नई दिल्ली, 8 अगस्त 2025। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने की घोषणा के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने हैरान कर देने वाला रुख अपनाया। गुरुवार सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ खुले, लेकिन कुछ ही देर में बाजार ने खुद को संभाल लिया और रिकवरी के मोड में आ गया।
शुरुआत में सेंसेक्स टूटा, फिर तेजी में लौटा
बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स अपने पिछले बंद 80,543.99 से गिरकर 80,262 पर खुला, लेकिन ट्रंप के टैरिफ डर को नजरअंदाज करते हुए जल्द ही 80,421 तक पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी मामूली गिरावट के साथ 24,464 पर खुला, लेकिन कुछ ही मिनटों में 24,542 तक चढ़ गया।
रुपया दिखा मजबूत, डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की बढ़त
टैरिफ के दबाव के बावजूद भारतीय करेंसी रुपये ने भी मजबूती दिखाई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 87.69 पर खुला। यह संकेत देता है कि विदेशी बाजारों में भी इस फैसले का सीमित असर रहा।
1433 शेयरों में गिरावट, लेकिन कुछ दिग्गज चमके
हालांकि शुरुआती कारोबार में 1433 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई। गिरने वाले प्रमुख शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, एसबीआई, कोल इंडिया और जियो फाइनेंशियल रहे। इसके विपरीत, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी और जेएसडब्ल्यू स्टील के स्टॉक्स में तेजी रही।
विशेषज्ञों की राय, बाजार पहले से तैयार था
मार्केट एक्सपर्ट्स पहले ही कह चुके थे कि ट्रंप के टैरिफ का भारतीय बाजारों पर सीमित असर होगा। उनका मानना था कि निवेशक पहले ही ऐसी आशंकाओं को बाजार में समाहित कर चुके हैं और इंडेक्स पहले से ही ओवरसोल्ड जोन में चल रहे थे।



