क्या भाजपा के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को आरोपी ने एक करोड़ दिए थे!
कांग्रेस ने जारी किया नार्को टेस्ट का वीडियो, सहकारी बैंक घोटाला
रायपुर. भाजपा नेता रामविचार नेताम के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए एक वीडियो जारी किया है। पीसीसी संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने यह विडियो जारी करते हुए कहा है कि हमको 1 करोड़ नहीं चाहिए, क्यूंकि इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक के मैनेजर उमेश सिन्हा ने नार्को टेस्ट में एक करोड़ रूपये रामविचार नेताम को देने की बात कही थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि हो सकता है रामविचार ने जो एक करोड़ रुपए देने की बात कही है, वह इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले का ही हो। बता दें कि कल रामविचार नेताम ने 15 लाख रुपए देने वाले मोदी की घोषणा को प्रूफ करने पर एक करोड़ रुपए देने की बात कही थी। नेताम ने यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पीएम नरेंद्र मोदी से पूछे गए 20 सवालों, जिनमें 15 लाख रुपए हर भारतीय के खाने में आने वाली बात भी शामिल थी, के जवाब में कही थी। नेताम ने कहा था कि मोदी के ऐसे ऐलान का सबूत पेश करने वाले को एक करोड़ रुपए इनाम में दिया जाएगा। इसके जवाब में अब कांग्रेस ने इंदिरा प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले के दौरान मैनेजर उमेश सिन्हा के नार्को टेस्ट का वीडियो जारी किया है।