GOLD SILVER PRICE | सोना-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर, निवेशकों में बढ़ी उत्सुकता

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और निवेशकों की बढ़ती मांग के बीच सोना और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। मंगलवार को 24 कैरेट सोना ₹1,27,950 प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं चांदी भी एक दिन में ₹7,500 प्रति किलो बढ़कर ₹1,48,000 प्रति किलो हो गई।
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका और यूरोप में सोने-चांदी की बढ़ती मांग, डॉलर में कमजोरी और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव ने इस उछाल को प्रभावित किया है। निवेशक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और जियोपॉलिटिकल तनाव के बीच सोने-चांदी को सुरक्षित निवेश विकल्प मान रहे हैं।
त्योहारी सीजन में कीमतों की बढ़ोतरी आम खरीदारों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है, हालांकि ज्वेलरी की खरीदारी निवेश और उपहार के लिए जारी है। विश्लेषकों का अनुमान है कि अगर वैश्विक परिस्थितियां स्थिर रहीं, तो सोना ₹1,30,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,50,000 प्रति किलो के पार जा सकती है।



